अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया

एटा~ थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता,मारहरा पुलिस द्वारा अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मुअसं- 08/22 धारा 363 भादंवि से सम्बन्धित अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद करने वाली टीम-

  1. उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार दुबे
  2. का0 कुशल कुमार
  3. का0 जयप्रकाश
  4. का0 बबलू शर्मा
  5. म0का0 सीमा यादव

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks