
एबीवीपी ने चलाया अभियान, घर-घर जाकर करेंगे मतदान के लिए प्रेरित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में अतरौली में कार्यकताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया। नगर मंत्री अनिल भारत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए एवं एक-एक वोट का महत्व समझाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे और लोगों को देशहित और राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।इस दौरान सह मंत्री प्रवीन कुमार, विक्रम सिंह, पंकज, कौशल, नीशू, जितेंद्र, मुकेश, विकाश, इंद्रजीत, राकेश कुमार, हरेंद्र, प्रभात वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं केएमवी इंटर कालेज के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय की एनसीसी की छात्राओं ने शामिल होकर लोगों को वोट का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बीएलओ सनोज नगाइच, राजेश कुमार, प्रभा शर्मा, रजनी व पूनम को डीएम के आदेशानुसार एसडीएम रविशंकर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेजर पीके श्रोती ,संदीप रोहिला, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।