विशेष सूचना…

एटा।आपको अवगत कराना है कि कल दिनांक 27.01.2022 को प्रातः 11 बजे एटा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गुन्जन मिश्रा पत्नी श्री आदर्श मिश्रा/डैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस के द्वारा कल नामांकन किया जाएगा,
आप सभी से अपील है कि सभी सम्मानित कोंग्रेस जनों,इस्ट मित्र और ब्राह्मण समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग कल सुबह समय 10 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय धानमील वाली गली, सराय मिश्र एटा पर पहुचने का कष्ट करें,
आपकी चहेती,लाडली बेटी,बहु गुंजन मिश्रा पत्नी श्री आदर्श मिश्रा/डैनी आपसे हाथ जोड़कर अपील कर रही है कि कल आप सुबह समय 10 बजे सभी सम्मानित मेरे माता,पिता तुल्य मेरे बुजुर्ग और भाई बहिन सभी से अनुरोध है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय धानमील वाली गली, सराय मिश्र एटा पर पहुच कर अपनी बेटी,बहु गुंजन मिश्रा को आशीर्वाद देकर पर्चा फ़ाइल कराएं,आपकी महान कृपा होगी।
निवेदक:- श्रीमती गुंजन मिश्रा पत्नी श्री आदर्श मिश्रा/डैनी,104 विधानसभा क्षेत्र एटा,मोबाइल- +91 93198 16430,