एटा जिले में सपा की सियासत में तूफान – कद्दावर पूर्व विधायक अजय यादव हुए हाथी पर सवार

एटा ! एटा सदर विधान सभा सीट पर टिकिट के लिए सपा के कद्दावर दावेदारों की फहरिस्त में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय यादव ने सपा की टिकिट जुगेन्द्र सिहं यादव निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत के लिए फाइनल होने के बाद आज बसपा के जिला कार्यालय पर कोर्डीनेटर रणवीर कश्यप ( जाटव ) एवं बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर भाष्कर के संरक्षण में पुन: बसपा की सदस्यता ग्रहण कर सपा की सियासत में तूफान लाकर खड़ा कर दिया है ! सूत्रो से प्रतीत होता है कि वह अब सपा से बागी होकर अब एटा सदर विधान सभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी से विधायक का चुनाव लडेगें ! यदि ऐसा होता है तो एटा विधान सभा सीट का चुनाव काफी रोमांचक होगा ! इससे पूर्व भी अजय यादव ने कांग्रेस छोड़कर स्वामी प्रसाद मोर्य के नेत्रत्व में बसपा का दामन थामा था ! अजय यादव सकीट विधान सभा सीट से विधायक रहे स्वर्गीय श्री बदन सिहं यादव के पुत्र है तथा सपा के शासन काल में वह दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं! वह पटियाली विधान सभा सीट से एक बार विधायक रहे हैं ! बहराहल पूर्व विधायक अजय यादव जो एटा सदर विधान सभा सीट से सपा खेमे में कद्दावर दावेदार थे , आज बागी होकर बसपा के हाथी की सवारी कर सपा को सबक सिखाकर एटा विधान सभा सीट को फतह करने का बिगुल फूंक दिऐ है ! बैसे बसपा ने पूर्व में एटा सदर विधान सभा सीट से व्यापारी संजीव गुप्ता गुड्डू को चुनाव लडाने का भरोसा दिया था परन्तु अब देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा !