
एटा इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा यूथ ब्रिगेड कमेटी के जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास के नेतृत्व में अब्बासी डेकेक काटकर एक दूसरे को खिलाकर खुशी जाहिर कर के मनाया गया इस अवसर पर इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद इरफान एडवोकेट मुख्य अतिथि और जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अब्बासी वारसी मौजूद रहे इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद इरफान एडवोकेट जी ने कहा कि कि हमारी अब्बासी समाज के लोग पूर्व उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि एटा शहर के अंदर 8000 से तादाद और पूरे जिले के अंदर लगभग 18 20000 के आसपास हैं हमारे समाज के वोट के लिए हर राजनीतिक पार्टी ने हमारी समाज का वोट का फायदा उठाया मगर किसी एक राजनीतिक दल या पार्टी ने हमें तवज्जो नहीं दिया मगर हमारी इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा टीम द्वारा कार्य जैसे कि गरीब बच्चों के पढ़ाने का निर्णय लिया गरीब परिवारों का सहारा बनने का निर्णय लिया बेरोजगार लोगों को रोजगार देने यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास इंडियन शेख अब्बासी महासभा के शहर अध्यक्ष आबिद अब्बासी वारसी ने कहा कि हम अपने बुजुर्गों को का सम्मान करते हुए अपने समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और समाज को एक बेहतर दिशा के लिए जाते हुए अपने अब्बासी समाज का नाम रोशन करेंगे
इस अवसर पर
अहमद रजा अब्बासी रिटायर्ड फमीर कोट साबिर अली अब्बासी जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बासी हाजी मजीद खान अब्बासी सुल्तान अली अब्बासी जिला उपाध्यक्ष इंडियन शेख अब्बासी यूथ ब्रिगेड मोहम्मद अफजाल जिला महासचिव इंडियन शेख अब्बासी यूथ ब्रिगेड अख्तर हुसैन अब्बासी मोहम्मद अनस अब्बासी वकील अहमद अब्बासी मोहम्मद उजेर अब्बासी सभी यूथ जिला कमेटी सभी जिला इंडियन शेख अब्बासी कमेटी सभी शहर इंडियन शेख अब्बासी कमेटी के लोग मौजूद रहे