
ब्रेकिग न्यूज — कोरोना सक्रंमण की तीसरी लहर से आम जनमानस को बचाऐ रखने एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना को द्रष्टिगत रखते हुए प्रभावी नियंत्रण हेतु आज अलीगंज सीएचसी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी द्वारा घर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा तीव्रगति से किऐ जाने वाले कार्यो की एक बैठक के दौरान समीक्षा करने के बाद शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के निर्देश दिए गऐ ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमेश कुमार त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुऐ कहा कि शासन व जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम व आशा कार्यकत्रियों व आशा संगिनी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रत्येक गांव में कोविड वैक्सीनेशन के सन्दर्भ में घर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिए गऐ है ! इसी के साथ ही युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन से सेचुरेट का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है!
रिपोर्ट —