इंग्लैंड रिटर्न रूपाली दीक्षित को समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से बनाया प्रत्याशी, तीन मिनट में मिला टिकट

इंग्लैंड रिटर्न रूपाली दीक्षित को समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से बनाया प्रत्याशी, तीन मिनट में मिला टिकट
!!.बाहुबली अशोक दीक्षित की पुत्री रूपाली विदेश से पढ़ कर लौटी समाजवादी पार्टी ने बनाया अपना प्रत्याशी, रूपाली दीक्षित के चुनावी मैदान में आने से त्रिकोणीय होगा मुकाबला.!
जेल में बंद बाहुबली अशोक दीक्षित की पुत्री रूपाली दीक्षित को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद से राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं, रूपाली दीक्षित आगरा के बाहुबली अशोक दीक्षित की पुत्री हैं l उन्होंने इंग्लैंड से एमबीए किया और कई नामी कंपनी में नौकरी भी की, जिसके बाद 2016 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा l रूपाली के सपा प्रत्याशी बन कर विधानसभा चुनाव में खड़े होने से इस सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है l
तीन मिनट में रूपाली दीक्षित को मिला टिकट
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने फतेहाबाद विधानसभा से पहले राजेश कुमार शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन करीब 36 घंटे बाद ही प्रत्याशी बदल दिया और रूपाली दीक्षित को टिकट दे दिया l रूपाली दीक्षित ने बताया कि मैंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तीन मिनट में कन्वेंस किया और विधानसभा से टिकट ले ली l फतेहाबाद विधानसभा पर व्याप्त जातिगत आंकड़ों को भी मैं बदल दूंगी और अपनी जीत दर्ज करूंगी l
बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा का विवादित वीडियो हुआ था वायरल
तीन महीने पहले पूर्व विधायक और वर्तमान में फतेहाबाद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी छोटे लाल वर्मा ने ब्राह्मणों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह बाहुबली अशोक दीक्षित की चोटी काट कर गांव के बाहर पेड़ पर लटका देंगे l वहीं, उन्होंने ठाकुरों पर 100 राउंड गोली चलवाने की बात भी कही थी हालांकि छोटे लाल वर्मा ने इस वीडियो को असत्य बताकर अपने खिलाफ विरोधियों द्वारा साजिश रचने की बात कही थी l
रुपाली दीक्षित ने वेल्स यूनिवर्सिटी से किया एमबीए
रूपाली दीक्षित के क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो उन्होंने जयपुर के भारतीय विद्या भवन आश्रम से स्कूलिंग की है l इसके बाद सिंबोसिस यूनिवर्सिटी पुणे से स्नातक पूरा किया l मार्केटिंग के लिए एमबीए कार्डिफ वेल्स यूनिवर्सिटी से की और लीड यूनिवर्सिटी ऑक्साइड से एमए पूरा किया है l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks