लखनऊ
बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे की पत्नी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

ऋचा दुबे विकास दुबे की पत्नी
उत्तर प्रदेश की सरकार प्रताड़ित कर रही हमको हर तरह से तोड़ा जा रहा डायरेक्ट मुख्यमंत्री का इंवॉलमेंट है
हमारे पति का डेथ सर्टिफिकेट नहीं बना हम भटक रहे है हमारी सुनवाई नहीं हो रही है।
मुझे इंसाफ मिले
हमारी जमीन लोग कब्जे कर रहे है।
भाजपा के लोग हमारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है।
राजीव बाजपेयी कब्ज़ा कर रहे वो भाजपा के है। वो पार्टनर थे हमारे।
हम लोग भटक रहे है, हमारे खेतों में जो अनाज है वो बिक नहीं रहे, क्योंकि वो विकास दुबे के खेत से है।
हमारे घर गुंडे भेजे जा रहे है, वो डराते है कि तुम्हे कोई जानकारी नहीं देनी है एनकाउंटर से संबंधित थी।
मैंने किसी से मदद नहीं मांगी
मेरा चुनाव में कोई इंटरेस्ट नहीं है।
विकास दौड़ नहीं सकता था,
मेरे बच्चों को धमकाया ,
हमने न्यायिक आयोग के सामने सच रखा लेकिन एक पक्षीय रहा मामला