लखनऊ/उन्नाव-ब्रेकिंग

सपा सुप्रीमों अखिलेश की गाड़ी के सामने उन्नाव से आई एक मां ने पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की
आरोप सपा नेता पर है कि उसकी बेटी को उसने बंधक बनाया हुआ है,हालांकि अखिलेश जी रुके नही
कल उन्नाव एसपी के पास आई थी न्याय की लगाइ थी गुहार।
सपा नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के पुत्र रजोल सिंह उर्फ अरुण सिंह पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप।
पीड़िता ने अपनी बेटी को 50 दिनों से गायब करने का लगाया रजोल सिंह पर आरोप।
पीड़िता कई दिनों से उन्नाव पुलिस प्रशासन कार्यालय के लगा रही थी चक्कर न्याय की कर रही थी गुहार।
आज पहुंची थी लखनऊ और अखिलेश यादव की कार के सामने आकर की उनसे मुलाकात की कोशिश।