
एटा।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 25.01.2022 से 04.02.2022 तक समय प्रात 11:00 बजे से 3:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न की जानी है। उक्त नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यातायात व्यवस्था में नो एंट्री/डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत संचालित होग
ी।
1. आरटीओ ऑफिस फ्लाईओवर तथा चौथा मिल फ्लाईओवर पर नो एंट्री/रूट डायवर्जन प्रात 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी।
2. कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास पीडब्ल्यूडी के सामने बैरियर, घिलौआ रोड, पुलिस क्लब के सामने पंजाबपुरा कट तथा यादव नगर तिराहे से कलेक्ट्रेट की तरफ, कचहरी चौराहे से कलेक्ट्रेट की तरफ व स्टेट बैंक तिराहे से कलेक्ट्रेट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री प्रातः 10 बजे से शाम 03 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी।
3. नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों का प्रवेश ऋषि मार्केट जीटी रोड से होगा।
4. जलेसर तथा अवागढ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग क्रिश्चियन इंटर कॉलेज आगरा रोड तथा मिरहची, पिलुआ व मारहरा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग ओवरब्रिज पर तथा सकीट, मलावन व अलीगंज की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान में होगी।