चंद्रभूषण सिंह (गुड्डू राजा) को समाजवादी पार्टी ने निकाला भाजपा ने ठुकराया: करेंगे बसपा की सवारी

बुंदेलखंड में चुनावी जंग ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र चंद्रभूषण सिंह (गुड्डू राजा) को समाजवादी पार्टी ने निकाला भाजपा ने ठुकराया: करेंगे बसपा की सवारी
!!.वर्ष 2012 में ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से चंद्र भूषण सिंह (गुड्डू राजा) रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उनके पिता झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला कांग्रेस के कद्दावर नेता.!!

बुंदेलखंड में भी समाजवादी पार्टी को भी बड़ा झटका लगा है l बता दें कि झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से सुजान सिंह बुंदेला सांसद रहे उनके बेटे चंद्रभूषण सिंह (गुड्डू राजा) का ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने को नाराज होकर सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है l आनन फानन में गुड्डू राजा भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे पहुंचे, किंतु वहां भी निराश होना पड़ा l वर्ष 2012 में उन्हें समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी बनाया था किंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा l समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुड्डू राजा बुंदेला के करीबी दोस्त हैं l ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना उनके रिश्ते पर भी प्रभाव डाल सकता है l सपा मुखिया अखिलेश और चंद्रभूषण सिंह बुंदेला (गुड्डू राजा) दोनों ऑस्ट्रेलिया में साथ पढ़ें हैं l जिसके बाद उनकी दोस्ती और गहरी हो गई l बता दें कि चंद्रभूषण सिंह ने समाजवादी पार्टी के लिए 2007 और 2012 में प्रदेश की सबसे बड़ी रैली कर सपा का टेंपो हाई भी किया था l अभी तक ललितपुर, झांसी, जालौन में उनका व्यापक प्रभाव है l ऐसे में चंद्रभूषण सिंह का सपा छोड़ना पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है l अब वे बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो सकते हैं l वहीं, बुंदेलखंड की राजनीति को लेकर राजनीतिक विश्लेषक ज्ञानेंद्र वैद्य ने कहा कि बुंदेलखंड राजनीतिक रूप से चुनाव में खास अहमियत रखता है क्योंकि यहां का वोटर किसी एक पक्ष का रुख नहीं रखता l बुंदलेखंड में स्विंग वोट का प्रचलन है यानी कि यहां पारंपरिक रूप से वोटर किसी एक पार्टी का नहीं है l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks