केशव मौर्या चोर है कहकर महिलाओं ने गुलामीपुर से खदेड़ा
2022 में क्या हाल होगा 300 के पार सीट जीतने वाले दावेदार
हजारों की अधिक संख्या में जनता ने खदेड़कर विरोध किया

कौशांबी: सैनी थाना क्षेत्र गुलामी पुर स्थित जिला पंचायत सदस्य के पति को 2 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हो गया इसके बाद आज दिनांक 22 जनवरी को मौके पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का महिलाओं ने घेराव कर चोर- चोर की धमकी देकर मौके से खदेड़ दिया उपमुख्यमंत्री किसी तरह पुलिस के संरक्षण में भागकर जान बचाई गुलामी पुर निवासी जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्या के पति राजीव मौर्या का 2 दिन पहले गुलामी पुर होटल से संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हो गया! घटना के बाद पुलिस ने कोई सुराग नहीं लगाया घटनास्थल पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या को महिलाओं ने घेरकर चोर है चोर है का नारा लगाकर मौके से खदेड लिया उप मुख्यमंत्री किसी तरह पुलिस के संरक्षण में जान बचा कर मौके से भाग खड़े हुए महिलाओं की भीड़ देखकर पुलिस भी तमाशबीन बनी रही है!केशव मौर्य को जान बचाना मुश्किल पड़ा महिलाओं ने विरोध करते हुए सिराथू विधानसभा 251 के उम्मीदवार केशव मौर्य को हजारों की संख्या में जनता ने दौड़ा दिया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है।