एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में भारतीय किसान यूनियन”भानु”के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भानु प्रताप सिंह ने दिया बड़ा ब्यान…देश के किसान दे बीजेपी को वोट,योगी आदित्यनाथ होंगे,अब फिर से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री,
“भानु” के राष्ट्रीय अध्य्क्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पाचों प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जिताने का दिया पूर्ण समर्थन और आशीर्वाद,
उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्र हित में निर्णय लेकर दिया BJP को समर्थन,
प्रदेश को बचाना है, योगी को लाना है, उन्होंने भारतबर्ष के सभी किसानों औऱ अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भाजपा की खुलकर प्रचार,प्रसार में लग जाने का किया एलान,
कांग्रेस,सपा औऱ राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सभी हमें भाजपा का बताते थे तो आज ये सख्त और कड़ा निर्णय लेकर मोदी औऱ योगी को दिया खुलकर समर्थन,
और कहा कि उत्तरप्रदेश सहित सभी पाचों प्रदेशों में बनेगी भाजपा की सरकार।