
कन्नौज – कन्नौज सदर सुरक्षित सीट संख्या 198, भाजपा ने इस बार सदर सीट पर पुलिस की नौकरी छोड़कर आये कानपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भाजपा की इस सीट पर बनवारीलाल दोहरे उम्मीदवार बनाये जाते थे। तीन बार के विधायक बनवारी लाल पिछले 20 साल से सदर सीट पर सपा के प्रत्याशी से मात खा रहे है। 2017 के चुनाव में मोदी लहर के बाद भी वह सपा उम्मीदवार अनिल दोहरे से 2 हजार 445 वोटों के मामूली अंतर से हार गये थे। उनकी लगातार हार के चलते पहले ही उनकी टिकट कटने के कयास लगने लगे थे। सदर से शसकीय अधिवक्ता तरुण चन्द्र दोहरे के नाम भाजपा के टिकट दावेदारों में सबसे ऊपर था, लेकिन भाजपा ने पूर्व आईपीएस असीम अरुण को उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है।