
जिले की सभी विधानसभा सीटों से आप ने प्रत्याशी उतारे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि आज नामांकन के अंतिम दिन पांच विधानसभा छर्रा से सुशील कुमार बघेल, कोल से मनोज कुमार शर्मा, इगलास से हरिओम, कोल से मोहनीश प्रताप सिंह व बरौली से सुनीता शर्मा द्वारा आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में सक्षम अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि शहर विधानसभा से मोनिका थपार व अतरौली से खेमसिंह लोधी ने आज अपने नामांकन का दूसरा सेट दाखिल किया।एक सवाल के जबाव में सतीश शर्मा ने कहा कि हम दिल्ली विकास मॉडल को लेकर उत्तर प्रदेश के जनता के पास जा रहे है और जनता की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्य किया जायेगा।इस अवसर पर जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, जिला संगठन सचिव नीरज छौंकर (पूर्व सैनिक), महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, रजत शर्मा, रवेंद्रपाल, हिमांशु गोयल, मोहित यादव, आसिफ, आमिर आदि उपस्थित रहे।