पूर्व विधायक जफर आलम ने अच्छे दिन का किया वायदा – रिपोर्ट शुभम शर्मा

पूर्व विधायक जफर आलम ने अच्छे दिन का किया वायदा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक जफर आलम ने जनता से रूबरू होना शुरू कर दिया है।शुक्रवार को वह शहर के आधा दर्जन मुहल्लों में पहुंचे और उन सभी से अच्छे दिन का वायदा किया। कहा कि सपा ही प्रदेश का विकास और युवाओं को रोजगार दे सकती है।पूर्व विधायक जफर आलम ने समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को शहर के माबूदनगर, शाहजमाल, ऊपरकोट पर टीला सहित आधा दर्जन मुहल्ले में जनता के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि सपा ने जो वायदा किया है उसे सरकार बनते ही निभाएगी। कहा कि सपा ने जनहित को लेकर अपना मैनोफैस्टो तैयार किया है। इसमें कसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर, श्रमिक, रेहड़ी वाले, महिलाओं, छात्र-छात्राओं और युवाओं आदि के लिए स्कीमें है। प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का पूरी रणनीति सपा ने तैयार की है। कहा कि आज सपा के कार्यों को भाजपा सरकार अपना बनाकर इतरा रही है। मगर जनता सब जानती है। अब जनता किसी बहकावें में आने वाली नहीं है। जनता पूरा हिसाब चुकता करेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, महासचिव मनोज यादव, उमेश श्रीवास्तव, अमिर आबिद, इसरार सोलंकी, रवि सैनी, अब्दुल्ला जफर, खान मो. आसिफ, विनोद सविता, हाजी खलिल अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, मुराद बच्चन, शाकिर अंसारी, जफर अख्तर अंसारी, नदीम अंसारी, फारुख अंसारी, तारिक अंसारी, वकार अहमद आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks