
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा ड्राई राशन, महिलाओं ने प्रर्दशन किया – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मडराक में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले राशन में इन दिनों खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र पर न तो समय से राशन का वितरण हो रहा है। न सभी लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव घासीपुर में कई महीने से लाभार्थियों को ड्राई राशन नहीं मिलने से गुस्साई महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा करते हुए प्रर्दशन किया। गांव घासीपुर निवासी आशिया, मुस्कान, नाजिर, रिहाना, शबाना बेगम, नूर फातिमा, सीमना, रूबी, आदि महिलाओं ने बताया कि उन्हें पिछले तीन महीने से ड्राई (सूखा) राशन नहीं मिला है। जब लाभार्थी महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन लेने जाती हैं तो ऊपर से राशन नहीं आने का हवाला देते हुए लौटा दिया जाता है। शुक्रवार को महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र पर जमकर हंगामा करते हुए प्रर्दशन किया।