
बैंक में जेब काटते पकड़ा धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अतरौली नगर की रूक्मणी मार्केट स्थित केनरा बैंक शाखा में रुपये जमा करने आए एक ग्रामीण की जेब काटते समय बैंक में ही एक ग्राहक ने उसकी वीडियो बना ली। जेब काटने के बाद जब जेबकतरा जाने लगा तो उसे बैंक के अदंर ही दबोच लिया गया। बैंक के अंदर ही पिटाई शुरू कर दी। बैंक कर्मियों ने इसकी सूचना कस्बा पुलिस को दी। मौके पर आई पुलिस जेबकतरे को पकड़कर ले गई।