आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत 2 नवंबर को हुई राम मुद्गल हत्या के मामले में हत्या में नामजद सुमित पालीवाल ने मृतक राम मुद्गल के अधिवक्ता पुत्र महान मुद्गल को दीवानी जाते में बीच रास्ते में रोका ।

हत्या में नामजद सुमित पालीवाल ने अपने 5 साथियों के साथ महान मुदगल के साथ मारपीट करने का किया प्रयास ।
अधिवक्ता महान मुद्गल की सतर्कता से महान मुद्गल ने किया अपना बचाव ।
अधिवक्ता महान मुद्गल ने हत्या में नामजद आरोपी सुमित पालीवाल को पकड़ लिया ।
सुमित पालीवाल के सभी साथी खुद को फंसता देख सुमित पालीवाल को छोड़ कर भागे ।
अधिवक्ता महान मुद्गल ने सुमित पालीवाल को पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द ।
हत्या में नामजद आरोपी को न्यू आगरा पुलिस ले जा रही है थाना शाहगंज ।