
ब्रेकिग न्यूज — एटा सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कार्यालय परिसर के सभी अनुभागों का किया गहन निरीक्षण, कोविड कन्ट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों का लिया डीएमओ से फीड बेक, रोस्टर के अनुरूप मलेरिया निरीक्षकों की फील्ड में कोविड ड्यूटी लगाने एवं उनके द्वारा किऐ गऐ प्रतिदिन के कार्यों की निगरानी के दिऐ डीएमओ को निर्देश, आर.आई. सैक्सन व एकाउन्ट सैक्सन व एनसीडी तथा स्थापना अनुभाग में कार्य कर रहे प्रत्येक कर्मचारी से लिया उनके कार्यो का फीडबैक , कोविड केसों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिगं की तीव्रता से फिडिगं करने के दिऐ निर्देश !!