
व्यापारी से हुई किसी घटना का नहीं हुआ खुलासा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कस्बा के थोक व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद बुधवार को कोतवाली के सभागार में व्यापारियों के साथ कोतवाल रिपुदमन सिंह व एसएसआइ अजब सिंह ने बैठक की। अपने-अपने विचार रखते हुए एक दूसरे से सहयोग मांगा।कोतवाल ने कहा कि किसी भी घटना के अनावरण में सीसीटीवी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कस्बा में कम सीसीटीवी लगे हुए हैं। जो सक्षम लोग हैं वह कैमरे अवश्य लगवाए। वहीं उन्होंने भरोसा दिलाया कि लूट की घटना का जल्द पर्दाफाश होगा। हमारे साथ सर्विलांस टीम भी घटना के अनावरण में लगी हुई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र परासर ने कहा कि कस्बा के व्यापारियों के साथ हुई घटनाओं में कभी पुलिस प्रशासन ने सहयोग नहीं किया है। किसी घटना का आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ। उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए बाजार में एक चौकीदार की व्यवस्था व्यापारियों की ओर से करने की बात कही। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि कल की घटना से व्यापारी डरे हुए हैं। हम पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। इस मौके पर एसआइ रामकेश यादव, चंद्रपाल वर्मा, हरीश अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, प्रभात चौधरी, रामकुमार नागर, मुकेश, विनोद अग्रवाल, प्रमोद कौशिक, रामअवतार, सुधीर वर्मा, मनोज, बबलू, महेश सिंघल, कन्हैयालाल बंसल, अनुज मित्तल, अजय गुप्ता आदि थे।