राजा भैया) का राज: कुंडा विधानसभा क्षेत्र में कई दलों की नजर पूर्वांचल की राजनीति में अलग रसूख

उत्तर प्रदेश की राजनैतिक सियासत में तीन दशक से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का राज: कुंडा विधानसभा क्षेत्र में कई दलों की नजर पूर्वांचल की राजनीति में अलग रसूख

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पहली बार मैदान में उतरेगी l राजा भैया ने यह भी साफ किया कि उन्होंने अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन अभी नहीं बनाया है l उनकी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है l उन्होंने कहा कि अगर कोई दल उनसे गठबंधन के लिए आएगा तो बातचीत की जाएगी, जनसत्ता दल के पास वर्तमान में दो विधायक हैं l
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सूब में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होनी शुरू हो गई हैं l यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट इस बार भी हॉट सीट मानी जा रही है l इसकी वजह हैं ‘रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) l राजा भैया करीब तीन दशक से कुंडा सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं l उनके सामने किसी भी पार्टी की दाल नहीं गल सकी l पूर्वांचल की राजनीति में राजा भैया का अलग रसूख है l वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं l
कुंडा के बाहुबली नेता राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है l जनसत्ता दल की ओर से जारी पहली लिस्ट के मुताबिक राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ेंगे l राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को चुनाव आयोग ने स्थाई रूप से ‘आरी’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है l
पहली बार 2022 चुनाव में दम दिखाएगी ‘आरी’
वहीं इस बार वह आरी चुनाव चिन्ह के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लड़ाई में उतरेंगे, 6 बार से विधायक राजा भैया ने कहा कि उन्होंने अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन अभी नहीं बनाया है l। उनकी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है l उन्होंने कहा कि अगर कोई दल उनसे गठबंधन के लिए आएगा तो बातचीत की जाएगी l फिलहाल जनसत्ता दल के पास वर्तमान में दो विधायक है l राजा भैया के दोनों बेटों ने संभाला मोर्चा, पिता के लिए माहौल बना रहे l
राजा भैया का सियासी सफर
1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन.1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण.2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति, 2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks