
दामाद ने ससुर की जमकर की पिटाई, हालत गंभीर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी मनोज पुत्र नत्थी राम की शादी 8 वर्ष पूर्व थाना गभाना क्षेत्र के गांव नत्था नगला निवासी पिंकी के साथ हुई थी पति पत्नी में अनबन होने के कारण पिंकी 4 माह पूर्व अपने मायके चली गई उसके बाद वापस घर नहीं लौटी तो सोमवार की सुबह मनोज ने अपनी पत्नी पिंकी को बताया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है तुम जल्दी घर आ जाओ। पिंकी अपने पिता छत्रपाल को लेकर अपनी ससुराल राजपुर पहुंची तो पिता और पुत्रि दोनों चौक गए किसी का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ था पति ने पिंकी को धोखे से बुलाया था, इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पिंकी के पति मनोज ने अपने ससुर छत्रपाल के साथ जमकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया । चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने छत्रपाल को बचाया। बेटी पिंकी अपने पिता घायल छत्रपाल को सीएचसी खैर लेकर आई जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।