
थोक व्यापारी से हुई 1.5 लाख की लूट – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कस्बा में अलीगढ़ मार्ग पर चीनी व खल के थोक व्यापारी के साथ दुकान बंद कर स्कूटी से घर जाते समय रास्ते में बदमाशों ने 1.5 लाख की लूट कर ली। बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर व्यापारी को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।मास्टर कालोनी निवासी मुकेश कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद की अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर चीनी व खल आदि की थोक की दुकान है। मंगलवार की सांय 7:30 बजे मुकेश कुमार दुकान बंदकर स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए मौजूद बदमाशों ने तमंचे की बट या रॉड से व्यापारी के सर में प्रहार कर घायल कर दिया। हमले से घायल व्यापारी स्कूटी लेकर वहीं गिर गए और बदमाश नोटों से भरा थैला लेकर भाग गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मुहल्ले के लोग व स्वजन ने व्यापारी का कस्बा के प्राइवेट डाक्टर से इलाज कराया है। व्यापारी ने बताया कि थैले में एक से 1.5 लाख रुपये थे। व्यापारी से हुई लूट के घटना स्थल के समीप ही एक तमंचा पड़ा हुआ मिला है। सूचना पर सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल रिपुदमन सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस ने व्यापारी की दुकान में लगे व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। घटना के संबंध में सीओ का कहना है कि लूट की रकम का आकलन नहीं हुआ है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।