सदर सीट से सपा के कद्दावर उम्मीदवार होगें जुगेन्द्र सिहं तो अलीगंज में सपा से होगें रामेश्वर सिंह यादव


एटा ! उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव की रणभेरी बजने के पश्चात एटा जिले की चारों विधान सभा सीटों पर भी राजनैतिक पार्टियां अपने अपने रणवीरों का चयन करके चुनावी अखाड़े में महायुद्ध के लिए उतारना प्रारम्भ कर दिऐ है ! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा एटा सदर सीट पर जहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिहं यादव को कद्दावर उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है तो वहीं जिले की अतिसंवेदनशील विधान सभा सीट अलीगंज पर जुगेन्द्र सिहं यादव के बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर पुन: दांव लगाया गया है ! बताते चलें कि एटा विधान सभा सीट पर वर्ष 2017 में भी सपा ने जुगेन्द्र सिहं यादव पर दांव लगाया था परन्तु कम समय में बेहतर चुनाव लड़ने के बाद भी वह भाजपा के प्रत्याशी विपिन वर्मा डेविड से पराजित हो गऐ थे जिसका कारण मतदान का प्रतिशत अधिक होना बताया गया ! इस बार भी सपा ने एटा सदर सीट पर जुगेन्द्र सिहं यादव पर दांव लगाया है तथा अलीगंज विधान सभा सीट जहां पिछला चुनाव भाजपा ने ठा. सत्यपाल सिंह राठौर को उम्मीदवार बनाकर फतह किया था वहां सपा ने पुन:अपने जमीनी नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर ही भरोसा जताया है ! रामेश्वर सिंह यादव भी पिछला चुनाव मतदान का प्रतिशत अधिक होने के चलते हार गए थे ! इस बार परिस्थितियां भिन्न है तथा देखना होगा कि इन क्षेत्रों में अपने पुराने वफादार नेताओं पर भरोसा कर समाजवादी पार्टी आने वाले समय में किस मुकाम पर पहुंचती है !