सपा ने कोल सीट पर सलमान की जगह अज्जू को बनाया प्रत्याशी – रिपोर्ट शुभम शर्मा

सपा ने कोल सीट पर सलमान की जगह अज्जू को बनाया प्रत्याशी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोल सीट पर काफी कशमकश के बाद सपा ने पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक को प्रत्याशित घोषित किया है। इस सीट पर पहले सलमान शाहिद को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन बी फार्म नहीं दिया था। इसके बाद से ही प्रत्याशी बदलने की अटकलें तेज हो गईं थीं। अब पार्टी हाईकमान ने उनकी टिकट काटकर अज्जू को प्रत्याशी बनाया है। अज्जू ने बी फार्म मिलने की पुष्टि की है। कहा है पार्टी के सभी नेताओं से बात कर नामांकन की तारीख तय करेंगे। अज्जू 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब वह हार गए थे। सपा ने कोल विधानसभा सीट पर रविवार रात तक स्थिति स्पष्ट नहीं की थी। लेकिन माना ये जा रहा था कि हाईकमान पूर्व घोषित प्रत्याशी सलमान शाहिद का टिकट काटकर अज्जू इश्हाक को प्रत्याशी घोषित कर सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके अज्जू टिकट फाइनल होने का दावा भी कर रहे थे। सपा ने पिछले दिनों सलमान शाहिद को प्रत्याशी घोषित किया था, बी फार्म नहीं दिया था। तभी से टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही थीं। कोल पर पूर्व विधायक जमीर उल्लाह के अलावा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी अज्जू इश्हाक भी प्रबल दावेदार थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक जमीर उल्लाह को टिकट मिली थी। बाद में उनकी टिकट काटकर अज्जू को प्रत्याशी घोषित किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks