
जनपद में 38 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव के लिए सपा, बसपा, रालोद ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। कांग्रेस को अभी छर्रा, खैर और इगलास में प्रत्याशी अभी उतारा है। भाजपा शहर सीट पर अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है। वहीं अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। प्रत्याशियों के नाम का एलान कर असर सोमवार को देखा गया भी गया। सोमवार को विभिन्न दलों के 38 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। वही शहर सीट से विधायक संजीव राजा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है,जबकि विधानसभा बरौली से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार वर्मा और छर्रा से बसपा प्रत्याशी तिलकराज यादव ने नामांकन भी किया।