आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए – रिपोर्ट शुभम शर्मा

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीईओ ने सभी रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो दलगत भावना से ऊपर उठकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निरंतर सक्रिय रहते हुए लोगों से संवाद करने के भी निर्देश दिये। डीईओ ने निर्देशित किया कि पोस्टल बैलेट का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। जनपद में प्रथम चरण में मतदान होना है, नये वोटर्स को समय से एपिक कार्ड का वितरण सुनिश्ति किया जाए। इस कार्य में डाक विभाग के साथ-साथ बीएलओ से भी मदद ली जा सकती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रथम रैण्डमाइजेशन के उपरान्त मतदान कार्मिकों को ड्यूटी वितरित की जा रहीं हैं। पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 20 से 22 जनवरी तक कृष्णा इंटरनेशनल एवं विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 303 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 21 जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है, जिनका प्रशिक्षण 18 व 19 जनवरी को विकास भवन सभागार में विधानसभावार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3117 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 49 सहायक मतदेय स्थलों का बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसे निर्धारित प्रारूप पर 21 जनवरी को समीक्षा के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। पोस्टल बैलेट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक जनपद के 1399 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के फार्म 12 डी प्राप्त हो गये हैं। बैठक में सभी आरओ उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks