जब पिता को मार डाला गया तब कहां थी बीजेपी, उन्नाव रेप पीड़िता ने उठाये सवाल

यूपी (उन्नाव) : जब पिता को मार डाला गया तब कहां थी बीजेपी, उन्नाव रेप पीड़िता ने उठाये सवाल

उन्नाव रेपकांड के सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी के बाद अब पीड़िता ने वीडियो जारी किया है। पीड़िता ने कहा, ‘मेरी मां को कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है। यह बात भाजपा को अच्छी नहीं लगी। इस वजह से गलत तरीके से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं है।’

पीड़िता ने कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि, कुलदीप सिंह सेंगर और सहयोगियों से सांठ-गांठ करके हमारे चाचा और हम लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा दिए। जबकि कुलदीप सेंगर और उनके भाइयों के ऊपर 28 मुकदमे पंजीकृत हैं। उनको भाजपा छिपा रही है।’

पीड़िता ने कहा, ‘मेरा सिर्फ एक ही उद्देश्य है माता जी को चुनाव जिताना और गरीब तबके के लोगों की मदद करना और क्षेत्र का विकास करना। भाजपा पर हमला बोलते हुए पीड़िता ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर ने जब मेरे साथ रेप किया था तो भाजपा कहां थी। जब मेरे पापा को कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने भाई अतुल सिंह सेंगर से जान से मरवा दिया तो उस समय भाजपा कहां थी।’

पीड़िता ने कहा, ‘जब कुलदीप सिंह सेंगर ने मेरा एक्सीडेंट करवा दिया था, उस समय भाजपा कहां सो गई थी। मुझे भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिला। मेरे साथ अत्याचार हुआ। मेरे चाचा के साथ अत्याचार हुआ। मेरा सिर्फ एक ही उधेश्य है, जनता की सेवा करना और गरीबों की मदद करना।’

उन्नाव रेप कांड में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर सवाल उठाया था। ऐश्वर्या ने कहा था, ‘लड़की हूं, सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं’। प्रियंका गांधी राजनीति के दृष्टि कोण से आपको अपना उठाया गया कदम एकदम सही लग रहा होगा। मैं राजनीति तो नहीं जानती, पर समाज और नैतिकता का धर्म आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा।

ऐश्वर्या ने कहा कि, जिन्हें आप ने टिकट दिया है। उन पर 420, नकली टीसी बनवाने का मुकदमा दर्ज है। उनकी जमानत भी अभी-अभी खारिज हुई है। जिस परिवार को आपने टिकट दिया, उस पर दर्जनों मुकदमे उन्नाव में दर्ज हैं। जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था। इसी मुकदमे में उन्होंने 3 बार समय बदला। यह सच है कि उस समय मेरे पिता की लोकेशन 17 किमी दूर उनके उन्नाव कार्यालय की पाई गई। मेरे पिता नारको टेस्ट के लिए भी तैयार थे, लेकिन इन लोगों ने मना कर दिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks