यूपी : लखीमपुर खीरी में फिर धरने पर किसान:समझौते के बाद भी चीनी मिल ने नहीं किया भुगतान

लखीमपुर खीरी की गोला बजाज चीनी मिल ने गन्ने का बकाया भुगतान समय पर नही किया है। इससे किसानों ने एक बार फिर नाराजगी दिख रही है। सोमवार को किसानों ने बजाज चीनी मिल गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर दी है। जिले में धारा 144 और कोराना महामारी के मद्देनजर किसानों ने एक दिन पहले ही अधिकारियों को जानकारी दी थी।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश महासचिव अमनदीप सिंह संधू ने बताया कि यह धरना अनिश्चितकालीन चलेगा। हम लोगों ने इस धरने की जानकारी पहले ही प्रशासन को दे दी थी लेकिन, हमारे किसान साथी के साथ जिस प्रकार अभद्रता की गई है। यह सब बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे में जब हमारा भुगतान न नहीं होगा, तो हम परिस्थति की कैसे सामना करेंगे। गोला विधायक द्वारा लिखवाई गई एफआईआर में अभी तक कुछ नही हुआ है। विधायक अरविन्द गिरी तो एफआईआर लिखवाकर ही गायब हो गए थे। आज तक किसानों का भी हाल भी जानने नहीं आए हैं।
भाकियू (चढूनी) ग्रुप के प्रदेश महासचिव के मुताबिक अभी तक पिछले वर्ष का ही करीब 207 करोड़ रूपया चीनी मिल पर बकाया है। उसका अभी तक भुगतान न हो पाया है । जबकि, चीनी मिल ने समझौते में 31 दिसम्बर तक पिछले सत्र के भुगतान का समय मांगा था और अभी भी 207 करोड़ बकाया है ।