लखनऊ

यू॰पी॰ राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति द्वारा एनक्सी मीडिया सेंटर में स्वर्गीय कमाल खान की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की गयी आयोजित।
पत्रकारों ने नम आँखों से दी स्वर्गीय कमाल जी को श्रधांजलि।
श्रधांजलि सभा में अपर मुख्य सचिव सूचना डाo नवनीत सहगल ,प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ,यू॰पी॰ राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी , सचिव शिवशरण सिंह,कोषाध्यक्ष अलोक त्रिपाठी,संयुक्त सचिव विजय त्रिपाठी मौजूद रहे।