
मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित गर्भवती महिला की जेएन मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में तीन मौते हो चुकी है। मेडिकल में दो तो डीडीयू अस्पताल में एक की मौत हो चुकी है।एक जनवरी से लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। छह मरीज प्रतिदिन मिलने से शुरू हुआ सिलसिला औसतन 115 संक्रमित मिलने लगे है। लगभग 10 से 12 गुना तेजी से संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं मौत का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को देहली गेट निवासी 25 वर्षीय नौ माह की गर्भवती महिला की जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला 12 जनवरी को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती हुई थी। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी की माने तो देहली गेट निवासी महिला आठ से नौ माह की गर्भवती थी। महिला के शरीर में चार ग्राम खून था। गर्भवती महिला एनिमिया से पीड़ित थी। 10-12 यूनिट खून भी चढ़ाई गई थी, मगर हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार को उसकी मौत हो गई। इससे पहले 14 जनवरी को अतरौली के बरौलिया टोला 50 वर्षीय व्यक्ति और 15 जनवरी डीडीयू अस्पताल में नगला मान सिंह निवासी 60 संक्रमित की मौत हुई थी।