विश्व हिन्दू परिषद ने 2022 मे उ.प्र मे होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बनाई रणनीति-अरविन्द चौहान।

एटा,।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर पर शाम 6बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक मे विधान सभा चुनावों को लेकर हिन्दू समाज को जगाने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ बनाई रणनीति।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को समाज मे जाकर हिन्दू समाज को जनजागरण कर चुनाव के महापर्व पर पूरे हिन्दू समाज को अपनी आहुति देने के लिए प्रेरित करे तथा अव उ.प्र मे विधान सभा चुनावो की तिथियां घोषित हो गई जिसको लेकर हिन्दू समाज के बीच वोटो के खातिर हिन्दू समाज को तरह तरह के प्रलोभन देकर बोट प्राप्त करने के लिए पार्टियां समाज मे सक्रिय हो गई है। लेकिन हिन्दू समाज को सोच समझकर निर्णय लेना है,क्योंकि अब समाज में वह राजनैतिक दल भी घूमेंगे जो हिन्दू समाज को बांटने का कार्य करते हैं तथा सत्ता मे आने के बाद हिन्दुओं पर अत्याचार करते है ऐसी राजनैतिक पार्टियों पर पूरे हिन्दू समाज को कडी नजर रखनी होगी तथा सम्पूर्ण हिन्दू समाज को सचेत रहना होगा क्योंकि हमें भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है इस कार्य को जो करेगा उसी का हम सव लोग उ.प्र.मे राज तिलक करेगे।हिन्दू समाज को इस बात का भी ध्यान रखना है कि अयोध्या मे उस समय के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह जी ने हमारे कारसेवकों पर गोली चलवाई थी तथा हमारे काफी कारसेवक भाई शहीद हो गये थे तथा लेकिन जव हिन्दू समाज के हित व हिन्दू विचारों की सरकार आयी तो कही भी गोली नही चली बल्कि अयोध्या मे करोड़ों हिन्दूओ की आस्था का प्रतीक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तथा पिछली सरकारों मे मां बहिन बेटियों की इज्ज़त खुलेआम लूट ली जाती थी तथा नेता कहते थे कि लडके है गलती हो ही जाती है।
श्री चौहान ने कहाँ कि सभी हिन्दू समाज प्रलोभन मे न आकर अपनी बुद्धि विवेक से निर्णय ले किसी के बहकावे मे न आये। क्योंकि अगर कही धोखे मे भी गलत निर्णय हो गया तो फिर पछताना ही रह जायेगा।इसलिए पूरे हिन्दू समाज को जागना होगा क्योंकि लोकतंत्र में वोट की ही कीमत होती है इसलिए हमें सोच समझकर निर्णय लेना है।हम सव लोगों का एक ही नारा होना चाहिए “जो हिन्दू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा”हिन्दू समाज 2014,मे जगा देश मे परिवर्तन दिखा इसी तरह 2017,मे हिन्दू समाज जगा तो उ.प्र.मे बड़े पैमाने पर परिवर्तन दिखाई दिया ऐसे ही अगर हिन्दू समाज 2022मे जग गया तो 2017की अपेक्षा 2022मे और अधिक परिवर्तन दिखाई देगा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नही पायेगी इसके साथ साथ विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि विश्व हिन्दू परिषद का कार्य है हिन्दू समाज को जगाने का इसलिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों मे हिन्दूओ को जगाने का कार्य करते रहे विधानसभा चुनावों तक सम्पूर्ण हिन्दू समाज को जगाते रहे तथा प्रयास करे कि हमारा हिन्दू भाई किसी प्रलोभन मे न फसे।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, हरीश प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, पवन कुमार, निशा चौहान, नवीन कुमार, अवनींद्र कुलश्रेष्ठ, प्रीति कुलश्रेष्ठ, आदेश कुमार,पूनम कुलश्रेष्ठ आदि लोग उपस्थित थे।