
आदर्श निर्वाचन प्रक्रिया का पालन हेतु निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण टीमें, उडन दस्ता टीमें, स्टेटिक सर्विलांस वीडियो निगरानी टीमें सक्रिय!
कासगंज।जिला मजिस्ट्रेट/ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने समस्त टीमों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र , निष्पक्ष, शांति पूर्ण, एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें, चेकिंग के दौरान शालीनता बरतें टीम का कोई सदस्य अनुपस्थित होने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाए अवैध शराब, अवैध धन के संबंध में लिखित साक्ष्य अवलोकन करें, लिखित साक्ष्य उपलब्ध न होने की दशा में वीडियो ग्राफी कराऐ, जनपद में 33 पाइन्ट तथा 21 बैरियर बनाए गए हैं, अगली शिफ्ट का प्रभारी आने के बाद ही अपनी शिफ्ट छोडे तथा प्रति दिन निर्धारित प्रारुप पर सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं!
विधवा महिला की गला घोंट कर हत्या! थाना सहावर के अन्तर्गत ग्राम सुजान पुर में एक महिला की गला घोंट कर हत्या का समाचार है, जिसका शव गाँव के पास ही खेत में बरामद होना बताया जाता है, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर अन्त्य परीक्षण को भेजा, महिला का नाम मीना पत्नी स्व. खूब सिंह 46 वर्ष बताया जाता है!