जेएन मेडिकल की ओपीडी में अब रोज देखे जाएंगे 75 मरीज – रिपोर्ट शुभम शर्मा

जेएन मेडिकल की ओपीडी में अब रोज देखे जाएंगे 75 मरीज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में 14 जनवरी से ओपीडी में रोजाना 75 मरीजों व विशेष ओपीडी में रोज 35 मरीजों का इलाज किया जाएगा। रोगियों का पंजीकरण सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक होगा। ये जानकारी चिकित्सा अधीक्षक प्रो. हारिस एम खान ने दी।प्रो. हारिस ने बताया कि ईएनटी, बाल रोग, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक सर्जरी, त्वचा विज्ञान, मनोरोग, सामान्य सर्जरी, चिकित्सा, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति व स्त्री रोग, एएनसी, रेडियोथेरेपी, नेत्र विज्ञान में ओपीडी हर दिन संचालित होंगी। वेल बेबी क्लीनिक की मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, मधुमेह व एंडोक्रिनोलाजी की ओपीडी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को होगी।उन्होंने बताया कि स्पो‌र्ट्स एंड आथ्र्रोस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी गुरुवार, पीडियाट्रिक आर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, आर्थोप्लास्टी क्लिनिक हिप और नी-सुपर स्पेशियलिटी बुधवार, फिजियोथेरेपी वर्कशाप, सभी दिन, पेन क्लिनिक सोमवार, बुधवार और शनिवार, एनेस्थिसियोलाजी सभी दिन, जीएस फालोअप क्लिनिक सभी दिन, जीएस स्पेशल ओपीडी मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को होगी।यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी सोमवार, बुधवार और शनिवार को होगी। न्यूरो सर्जरी सोमवार, बुधवार और शनिवार, सीटीवीएस मंगलवार और शुक्रवार, नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार, न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी बुधवार, कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी शुक्रवार, एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी गुरुवार, हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार, पीडियाट्रिक सर्जरी सोमवार और शुक्रवार और इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार को होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks