
एटा– थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त अवैध रूप से शराब की भट्ठी चलाते हुए 50 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार, भारी मात्रा में लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13.01.2022 थाना मारहरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त शिशुपाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी सराय अहमद खां थाना मारहरा एटा को 50 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्ठी, लहन कुल लगभग 600 लीटर व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण जैसे बडा गैस सिलेण्डर मय रेगूलेटर मय पाइप, दो छोटे सिलेण्डर मय एक रेगूलेटर, एक पाइप, एक भट्ठी नुमा गैस चूल्हा, एक दो स्टोव वाला गैस चूल्हा, एक लोहे का तसला के साथ घटनास्थल ग्राम सराय अहमद खां से समय करीब समय 13.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 09/22 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- शिशुपाल पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी सराय अहमद खां थाना मारहरा एटा।
बरामदगी–
1.50 लीटर कच्ची शराब, लगभग 600 लीटर लहन ( मौके पर नष्ट किया गया)
- भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण- 1. बडा गैस सिलेण्डर मय रेगूलेटर मय पाइप
2.दो छोटे सिलेण्डर मय एक रेगूलेटर
3.एक पाइप
4.एक भट्टीनुमा गैस चूल्हा
5.एक दो स्टोव वाला गैस चूल्हा
6.एक लोहे का तसला।
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल –
1.उ0नि0 श्री रमाकांत शर्मा
2.उ0नि0 श्री अजय कुमार
3.का0 कृष्ण कुमार
4.का0 संजय शर्मा
5.का0 रविकांत