
एटा,12जनवरी।विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि आज दस बारह गौवंशो की हत्या गांव नवीननगर व जिझाई के पास सरसों के खेत मे गर्दन छोड़ गये उक्त प्रकरण पिलुआ थाने का है जो कि बहुत ही निन्दनीय घटना है।
श्री चौहान ने कहा कि कई बार जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन पर आज तक जू नही रेगी जिसके परिणाम सामने आ रहे है उक्त घटना का खुलासा कर घटना को अंजाम देने बालो को अगर शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो विश्व हिन्दू परिषद सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा।