
जनता के द्वारा उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड गाइडलाइन की धज्जियाँ – निशाकांत शर्मा
एटा – शहर में स्थित गांधी मार्केट में मंगलवार को लगने वाले मंगल बाजार में लोगो के द्वारा जमकर भीड़ देखने को मिली। कोरोना ओमिक्रोन जैसी महामारी का डर ना ही लोगों में दिखा और न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखे। शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, सब्जी मन्डी, आदि जगह पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते नहीं दिखे। अगर ऐसी स्थिति रही तो जल्द ही सरकार को जिले में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।