गजरौला गांव के बदहाल मार्ग बनवाने के लिए ग्रामीणों ने उठाई मांग
विकासखंड ऊंचागांव के कुछ गांव आज भी विकास कार्यों से मोहताज

डिबाई – विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के गांव थाना गजरौला में जलभराव व बद से भी बदहाल पड़ा रास्ता। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से भी शिकायत की थी,कि कई सालों से यह रास्ता जस की तस पड़ा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसकी मरम्मत को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है।
थाना गजरौला के सहकारी समिति के समीप लगभग 200 मीटर का रास्ता निकल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर रहते उन्हें कई वर्ष से भी ज्यादा हो गया है। लेकिन इस रास्ता की हालत पिछले 10 वर्ष से जलभराव स्थिति में व खराब है।आलम यह है कि बारिश हो जाए तो कीचड़ में तब्दील हो जाता है। लोग कीचड़ से परेशान रहते हैं। अगर बारिश न हो तो धूल-मिट्टी से परेशान हो जाते हैं। इस रास्ता पर हमेशा मिट्टी उड़ती रहती है। घर के अंदर धूल मिट्टी आती रहती है। काफी परेशानी होती है। रास्ते की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने रास्ते से निजात की मांग की है। इस समस्या के मौके पर रामवीर सिंह, पिंटू सिंह, विनोद कुमार, प्रेम कुमार, प्रेमपाल सिंह, सुरेश सिंह, वीरपाल सिंह, बृजेश कुमार, आकाश कुमार, जोगिंदर सिंह, सूरज सिंह मौजूद रहे।
कोट:- फंड आने पर आगे को कार्य करा दिया जाएगा ” एडीओ पंचायत हंसपाल चौधरी “
नहीं कॉलोनी कटी कट रही है काम करने के लिए हम मना नहीं कर रहे हैं फंड आने पर कार्य अवश्य करा जाएगा ” ग्राम प्रधान भूपेन्द्र लोधी “