
बदले चुनाव नियम, पांच नहीं सिर्फ तीन प्रत्याशी को नामांकन कक्ष में मिलेगा प्रवेश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आयोग स्तर से भी इस बार कोरोना के चलते नियमों में कई बदलाव हुए हैं। इस बार नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत तीन लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। पिछले चुनावों में प्रत्याशी समेत पांच लोगों को प्रवेश मिलता है। कोरोना काल में कम से कम भीड़ नामांकन कक्ष में पहुंचे, इसके लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। अगर प्रत्याशी नहीं हैं और प्रस्ताव ही नामांकन कर रहा है तो फिर दो लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी हो गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं। इनमें खैर, बरौली, बतरौली, कोल, शहर, छर्रा व इगलास शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए 14 से 21 जनवरी तक कलक्ट्रेट परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। पहली बार नामांकन की सुविधा आनलाइन भी की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावाें तक नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत पांच लोगों को प्रवेश मिलता था, लेकिन इस बार आयोग ने इसमें संशोधन कर दिया है। अब कोरोना के चलते प्रत्याशी समेत तीन लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। अगर प्रत्याशी नहीं हैं और प्रस्ताव ही नामांकन कर रहा है तो फिर दो लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासन की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं के लिए जिले में आरओ व एआरओ की तैनाती कर दी गई है। अब आरओ-एआरओ ही अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी तैयारियां को पूरा करेंगे।