
समद रोड पर मोबाइल दुकान से फिर लाखों की चोरी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – महानगर के सिविल लाइंस क्षेत्र में समद रोड की मोबाइल दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने कई लाख के मोबाइल चोरी कर लिए। इस घटना को लेकर व्यापारियों में नाराजगी है। पूर्व में भी इसी तरह एक चोरी हुई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है।समद रोड पर वार्ष्णेय मोबाइल प्वाइंट के स्वामी हिमांशु गुप्ता के अनुसार शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में चोरी हो गई है। जब वे दुकान पर आए तो पाया कि शटर उखड़ा हुआ है। अंदर से आगे के हिस्से में रखे मोबाइल चोरी किए हैं, जिनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक है। इस घटना से लोगों में नाराजगी है। इससे पहले पिछले वर्ष एक और दुकान से चोरी हुई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हुआ। इधर, दिन में सीओ श्वेताभ पांडेय ने पहुंचकर व्यापारियों को तसल्ली दी और भविष्य की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सीसीटीवी की मदद से तलाश शुरू कर दी है।