
मालवीय पुस्तकालय बंद करने के नोटिस पर विद्यार्थियों का हंगामा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ः – कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मालवीय पुस्तकालय को सोमवार से बंद करने के नोटिस पर विद्यार्थी क्रोधित हो गए और खूब हंगामा किया।कल सामान्य दिन की तरह पुस्तकालय खुला, जिसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी पढ़ रहे थे। तभी पुस्तकालय प्रशासन की तरफ से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सोमवार से पुस्तकालय बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस को देखते ही विद्यार्थी क्रोधित हो गए और पुस्तकालय अनवरत खुलने की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस कर्मियों को बुला लिया गया।शाम पांच बजे तक बंद होने वाला हंगामा के चलते पुस्तकालय छह बजे बंद किया गया। पुस्तकालय के सचिव एबची माथुर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से पुस्तकालय बंद करने का फैसला किया है। यही बात विद्यार्थियों को नागवार लगी और हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय को खोले और न खोले जाने को लेकर वह सोमवार को डीएम से भेंट करेंगे। जैसा निर्णय होगा, उसी के अनुरूप फैसला होगा।