
आज भाजपा जिला कार्यालय पर आईटी एव सोशल मीडिया की कार्यशाला का उदघाटन दिल्ली भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक श्री पुनीत अग्रवाल जी द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापर्ण के द्वारा किया गया। भाजपा जिला आईटी संयोजक भरत गुप्ता एव जिला सोशल मीडिया संयोजक ने प्रतीक चिन्ह देकर माल्यार्पण कर पुनीत जी का स्वागत।किया।
इस अवसर पर पुनीत जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आईटी एव सोशल मीडिया की जिम्मेदारी अति महत्वपूर्ण है पूरा चुनाव आईटी के माध्यम से पीडीए जाना है जिसमे सभी साइबर योद्धाओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी है।
उन्होंने सभी साइबर योद्धाओं को विधानसभा चुनाव का विजयी होने का मंत्र दिया और कहा कि भाजपा जोतनी शशक्त आईटी टीम किसी भी दल के पास नही है और स्वयं अखिलेश जी भाजपा की आईटी टीम से घबरा चुके हैं। और उन्होंने चुनाव आयोग से स्वयं हार स्वीकार कर ली है। और आईटी एव सोशल मीडिया 2017 के प्रर्दशन को दोहराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की चारों विधान सभा जीता कर योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर आईटी जिला संयोजक भरत गुप्ता, सोशल मीडिया संयोजक बंटी चौहान , सरवेंद्र चौहान, अखिल ठाकुर, मर्त्येन्द्र सिंह, अनुपम चतुर्वेदी, विमल पांडे सहित चारों विधानसभा के आईटी सोशल मीडिया संयोजक सहित मण्डल स्तरीय मीडिया वोलियंटर्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन भरत गुप्ता द्वारा किया गया।