आगरा ब्रेकिंग फॉलोअप ,,,,,, आज सुबह हलवाई की बगीची रेलवे लाइन पर राजा का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था

राजा के शव को परिजनों ने जगदीश पुरा की पुलिया पर रखकर चार आरोपियों व डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया ।
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले चार दबंग लोगों ने कुछ दिन पूर्व में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया ।
वहीं परिजनों का आरोप यह भी है की थाना जगदीशपुरा डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल ने उनसे पैसे की मांग की थी जब उनका विवाद हुआ था अगर वह मामले में निष्पक्षता से कार्यवाही करते तो आज राजा की हत्या नहीं होती ।
आरोपियों की गिरफ्तारी और डिवीजन चौकी इंचार्ज वेदपाल को सस्पेंड करने की मांग को लेकर परिजनों ने राजा के शव को जगदीश पुरा की पुलिया पर रखकर लगाया जाम ।
भारी पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद भी परिजनों का आक्रोश कम नहीं हो रहा था क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंची साथ ही परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी आरोपी है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी व डिवीजन चौकी इंचार्ज के खिलाफ गर कोई साक्ष्य पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी इसी आश्वासन को लेकर परिजन हुए शांत ।