एटा बिग ब्रेकिंग-
एटा जनपद में मृत कारोबारी संदीप गुप्ता के घर पहुंचे अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने किया घटना का पूरा खुलासा..

कहा अलीगंज की एक लड़की के दहेज के केश में समझौता कराने पर लड़की के अलीगढ़ के ससुराल वालों ने दिया घटना को अंजाम।
संदीप गुप्ता के हत्यारों की संपत्ति जप्त होगी-डीआईजी
गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत होगी शख्त कार्यवाही-डीआईजी
मृत कारोबारी संदीप गुप्ता के परिजनों को सुरक्षा दी गयी-डीआईजी
अभी तक 6 लोग जेल भेजे जा चुके हैं मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन राज्यों में हमारी टीम लगी है- डीआईजी
एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के बाद अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के साथ आज एटा जनपद में अलीगंज स्थित मृत कारोबारी संदीप गुप्ता के परिजनों से मिले।
डीआईजी ने कहा कि अलीगंज,एटा की एक लड़की जो अलीगढ़ में व्याही थी ,के चल रहे दहेज के एक केश में समझौता के क्रम में ससुराल वाले लोगों ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना में जो लोग थे उनमें से 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और अन्य लोग जो हैं पुलिस उसपर लगी हुई है और जो भी आईपीसी,सीआरपीसी के अंतर्गत कानून हैं और उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कानून की जो चीजें हैं उसके अंतर्गत इसमे कार्यवाही की जा रही है।
इसमे जो भी बदमाश पकड़े जाएंगे उनपर गैंगस्टर और एनएसए जो भी धाराएं कानून के अंतर्गत बनती हैं उनके अंतर्गत सभी कार्यवाही उनपर होगी। जो भी अपराधी होंगे उनकी संपत्ति जप्त की जाएगी,जो भी लोग इसमे इन्वॉल्व हैं उनकी संपत्ति सीज की जा रही है।
पूरी तरह से शख्त कर्यवाही हम इन लोगों पर करने जा रहे हैं।
संदीप के परिजनों ने कोई मांग नही की कोई समस्या बताई नही ,इनके परिजनों की जो सुरक्षा की समस्या थी वो आलरेडी दूर की जा चुकी है। बदमाशो को 302 की सजा के अंजाम तक ले जाये ऐसी कार्यवाही करेंगे।