टीकाकरण के प्रति बच्चों में दिख रहा उत्साह –

टीकाकरण के प्रति बच्चों में दिख रहा उत्साह –

एटा,

स्कूलों में 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों के टीकाकरण को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। हजारों की संख्या में बच्चों ने स्कूल में पहुंचकर अपना टीकाकरण करवाया है। जनपद में बुधवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 59 केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 5419 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्कूलों में टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले बच्चों में से कुछ बच्चों द्वारा घर पर मोबाइल ऐप के माध्यम से टीका लगवाने के लिए पंजीयन कराया गया था।तो कुछ बच्चे अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल में लगे वैक्सीनेशन सेंटर पर पंजीयन कराकर टीका लगवाया। बच्चे टीकाकरण के प्रति काफी सजग दिख रहे हैं। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के पश्चात कुछ बच्चों को बाजू में दर्द, चुभन, हल्का बुखार इत्यादि की संभावना रहती है। इसके साथ ही कुछ बच्चों में सुई लगने से घबराहट भी हो सकती है। इसके लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गाशंकर मिश्र की ओर से समस्त विद्यालयों को टीकाकरण करवाने वाले किशोरों को विशेष अवकाश देने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि बुधवार को जनपद के पास 82890 डोज कोवीशील्ड व 51030 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध थी। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर अधिक से अधिक लोगों का शीघ्र टीकाकरण किया जा सके इसके लिए अधिक से अधिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। बुधवार को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए जनपद में 59 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 5419 बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। इसके साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 180 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 7258 लोगों को टीका लगाया गया।

गौरतलब है कि जिला महिला चिकित्सालय एटा पर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक व दोपहर 3 बजे से शाम 10 बजे तक दो शिफ्ट में टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे में बच्चे जिला महिला अस्पताल पहुंच कर किसी भी पाली में अपना टीकाकरण करवा सकते हैं।

टीका लगवाने आए लाभार्थी अमित का कहना है कि वह लंबे समय से टीका का इंतजार कर रहे थे। वैक्सीन लगने के बाद अब वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा वैक्सीन बहुत जरूरी है और सभी को वैक्सीन अवश्य लगवा लेनी चाहिए। जिससे हम कोरोना को हरा सकेंगे।

जिला महिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आई लाभार्थी प्राची ने कहा कि जब मैं सुबह केंद्र पर पहुंची तो केंद्र पर बिल्कुल भीड़ नहीं थी। मैंने ऑन स्पॉट अपना पंजीकरण कराया और टीका लगवाया। उन्हें टीका लगवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks