
एटा–थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्धारा 06 अभियुक्त जुआ खेलते हुए 11540 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार । जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में जुआ/सट्टा हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को 11540 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 05.01.2022 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा अवैध सट्टा एवं जुए के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तगणों ₹11540 एवं 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 005/2022 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- संजीव कुमार पुत्र श्री राधा चरन निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा।
- सत्यप्रकाश पुत्र जवाहर सिंह निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा।
- सोनू कुमार पुत्र रघुराज सिंह निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा।
- साकिर पुत्र अब्दुल रसीद खाँ निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा।
- ध्रुव कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा
- रमन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा। गिरफ्तार करने वाली टीम –
- उ0नि0 श्री विष्णु कुमार
- का0 1306 नवाब सिंह
- रि0का0 मोहित कुमार
- का0 नितिन कुमार
- हो0गा0 538 रामअवतार
- रि0का0 अकिंत
- हो0गा0 476 प्रेमपाल