
एटा।जिलाधिकारी तथा एसएसपी एटा की उपस्थिति में जनप्रतिनिधि एटा सदर द्वारा एटा पुलिस लाइन में नवनिर्मित महिला छात्रावास (हॉस्टल) का किया गया उद्घाटन । आज दिनांक 05.01.2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित
महिला हाॅस्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश भर के अन्य जिलों के भी नवनिर्मित महिला हाॅस्टल्स का भी लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन किया गया। उक्त क्रम में माननीय विधायक सदर एटा श्री विपिन डेविड वर्मा द्वारा पुलिस लाइन एटा परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास (हॉस्टल) का फीता काटकर एवं शीला पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया गया। यह महिला छात्रावास (हॉस्टल) महिला पुलिस कर्मियों हेतु बनाया गया है, इसमें 48 महिला पुलिस कर्मियों की रहने की संपूर्ण व्यवस्थाएं हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेंद्र सिंह , क्षेत्राधिकारी सकीट श्री विक्रांत द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एटा श्री हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, परिवार परामर्श केंद्र की टीम, महिला पुलिस कर्मी एवं भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के परिवारीजन उपस्थित रहे।