8 जनवरी को रहेगा एटा बंद

आज जैन धर्मशाला एटा में शोक सभा में श्रद्धाजली अर्पित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने की घोषणा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वैश्य राजनैतिक अधिकार रथयात्रा 5 , 6 , 7 एवम 8 जनवरी को एटा आन्दोलन के लिए की स्थगित
कल से एटा , अलीगढ़ , कासगंज , हाथरस , मथुरा , मैनपुरी , आगरा , फिरोजाबाद का होगा भ्रमण
प्रमुख मांगे : —
(1) संदीप गुप्ता हत्याकांड की
C B I जांच हो
(2) परिवार को स्थाई सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए
(3) हत्याकांड का मुकद्दमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले
(4) तत्काल सभी आरोपी एवम शूटर गिरफ्तार हों
प्रमोद गुप्ता राष्ट्रिय महासचिव , नरेंद्र गुप्ता जिलाध्यक्ष , राजेश गुप्ता जिला महामंत्री , वीरेंद्र अग्रवाल टिल्लू कोषाध्यक्ष , आनंद गुप्ता , प्रशांत गुप्ता गांधी , शंकर दादा , दीपक वार्ष्णेय , हरीबाबू गुप्ता , दयाप्रकाश लेखापाल , निखिल वार्ष्णेय , नीरज गुप्ता सभासद , अतुल वार्ष्णेय अवागढ़ सभासद ,
यतेन्द्र जैन कल्लू , उमेश गुप्ता ,
आमोद आर्य , अनुज गुप्ता अंतू मोबाईल , राधेश्याम , सचिन गुप्ता , हिमांशु महाजन , अजय गुप्ता , विश्वनाथ गुप्ता , आलोक गुप्ता , राजकुमार भरत आदि वैश्य बंधू उपस्थित रहे