
अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच अभियुक्त गिरफ्तार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
थाना सासनी गेट क्षेत्र के माहेश्वरी हाँस्पीटल के सामने से एक मोटरसाइकिल नंबर UP81CL6158 पैशन प्रो रंग काला चोरी हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाने पर धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसके शीघ्र अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी गेट के निर्देशन में टीमें गठित की गयी थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये, अभियुक्त नीशू सहित पांच नफर अभियुक्तों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल व दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस नाजायज सहित चिंरजीलाल स्कूल के मैदान के निकट बच्चा जेल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही से क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी जैसे अपराध को कारित करने वालों पर अंकुश लगना सम्भव हो पायेगा। पुलिस कार्यवाही से जनता के निवासियों में अच्छा संदेश जाग्रत हुआ व उनके द्वारा स्थानीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नीशू पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी अभिनन्दन गेस्ट हाउस के सामने गुड़िया बाग, पीयूष गुप्ता पुत्र दीपक कुमार गुप्ता निवासी बबलू पान वाली गली सराय हकीम थाना बन्नादेवी, लक्की कश्यप पुत्र हेमन्त कश्यप निवासी गली गुललियाई सराय हकीम थाना बन्नादेवी, सुल्तान पुत्र कल्लू निवासी बाई कला थाना छर्रा, शमशुल पुत्र शमशुद्दीन निवासी बाईकला थाना छर्रा है। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।